पुष्कर सरोवर के हाई लेवल ब्रिज के पास डूब क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण को पालिका प्रशासन ने रुकवाने की कार्यवाही की। सरोवर के हाई लेवल ब्रिज के पास स्थित जमीन पर अवैध निर्माण कर्ता ऊँचे ऊँचे टिनशेड से ढक कर अवैध निर्माण करवा रहा था । अवैध निर्माण की भनक लगते ही पालिका प्रशासन के सहायक अभियंता पारस जैन और अतिक्रमण प्रभारी महेंद्र वर्मा नगर पालिका स्टाफ़ के साथ मौके पहुंचे। डूब क्षेत्र की जमीन पर अवैध निर्माण का मौका निरीक्षण करते सीमा ज्ञान कर निर्माण को रुकवाने की कार्यवाही करते मोके पर मौजूद मजूदरो को निर्माण कार्य नही करने के लिए पाबन्द किया । वही मेला क्षेत्र की भूमि पर चार दिवारी का चल रहा अवैध निर्माण को भी रुकवाने की कार्यवाही की । नगर पालिका के उक्त कार्यवाही से अवैध निर्माण कर्ताओ में हड़कंप मच गया ।
अवैध निर्माणकर्ता को किया पाबंद