पुष्कर। विश्व के इकलौते जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में आने वाली चढ़ावा राशि में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। ब्रह्मा मंदिर की अस्थाई प्रबन्धन क्रमेटी ने करीब 35 दिनों बाद सोमवार ओर आज मंगलवार समेत दो दिनों में मंदिर के सभी दान पात्र खोले गए । खोले गए दान पात्रो से चढ़ावे की राशि स14 लाख 27 हजार की गिनती की गई । अस्थाई ब्रह्मा मंदिर प्रबंधन के ए टी ओ राकेश शर्मा ने करीब 35 दिनों में ब्रह्मा मंदिर के दान पात्रो ने 14 लाख 27 हजार की दान राशि की गिनती की जा चुकी है । यह दान राशि ब्रह्मा मंदिर के बैक खाते में जमा करवाई जाएगी ।
बाइट
दानपात्र ने उगले लाखो रुपये