पुष्कर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में UICT के निदेशक दिलीप कुमार उदय ने छात्र-छत्राओं को कंप्यूटर, डिजिटल साक्षरता, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,सायबर सिक्योरटी अवेर्नेस के साथ राजस्थान सरकार द्वारा संचालित RS-CIT कोर्स एवं UICT IT Gyan Kendra के द्वारा संचालित अन्य कॉर्स के बारे में भी अवगत कराया गया साथ ही छात्र-छात्राओं को *स्मार्ट डिजिटल सिटीजन बनकर राजस्थान का गौरव बढ़ाए* इसके लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय परिसर में सेमिनार आयोजित किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर के प्रिंसिपल महोदया का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।