पुष्कर नगर पालिका की ओर से बालिका विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बालिका यातायात नियमो जानकारिया हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्यथिति प्रक्षिशु आई एस एस नित्य ,तहसीलदार पंकज बड़गुर्जर ,सी आई राकेश कुमार ने बालिका ओ संबोधित किया । नगर पालिका के सहायक अभियंता पारस कुमार और विद्यालय की प्राचार्य ने अथितियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सी आई राजेश कुमार मीना बालिकाओ को दुर्घटना संबंधित जानकारिया देते हुए सड़क पर वाहन चलाने एव सड़क सुरक्षा ओर यातायात नियमो की कई अहम जानकारियां दी ।