पुष्कर।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *ला बेला होली* के तत्वाधान में सात दिवसीय होली महोत्सव *सतरंगी होली* का आयोजन किया जा रहा । जिसके संबंध में आज दिनांक 27 फरवरी 2020 को बैठक आयोजित कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए है । बैठक में दिनांक 3 मार्च से 9 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है । जिमसें 3 मार्च से राजस्थान की संस्कृति के प्रतीक गैर नृत्य के साथ राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा चंग, भपंग,अलगोजा आदि वाद्ययंत्रो के माध्यम से विशेष प्रस्तुति दी जाएगी । साथ ही सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वराह घाट को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से विशेष सजावट की जाएगी ।
इस बार विशेष रूप से विदेश से ख्याति प्राप्त संगीतकारों द्वारा संगीत संध्या के आयोजन भी किये जायेंगे ।
9 मार्च को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका दहन किया जाएगा । जिसके साथ ही ला बेला होली मण्डल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय होली महोत्सव *सतरंगी होली* का समापन हो जाएगा । बैठक में विशेष रूप से धुलण्डी वाले दिन आयोजित होने वाली *डीजे की धुनों पर नृत्य के आयोजन* को इस वर्ष आयोजित नही करने का सामूहिक निर्णय लिया गया है । आगमी 1 मार्च को पुनः बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा । बैठक में सुरेंद्र राजोरिया, आशुतोष शर्मा, ( मौसम भाई)शशीकांत शर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, अशोक टाक, दीपक मंघानी, दिलीप पंवार, नवीन महर्षि, पवन शर्मा,फतह सिंह रावत, विनोद ओझा, उमेश शर्मा, सूरज राजऋषि, मनीष शर्मा, दीपू सिंह, मनीष पाठक, भास्कर शर्मा,बंटू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।