ला बेला होली मंडल मनाएगा परंपरागत रूप से होली

 


पुष्कर।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *ला बेला होली* के तत्वाधान में सात दिवसीय होली महोत्सव *सतरंगी होली* का आयोजन किया जा रहा । जिसके संबंध में आज दिनांक 27 फरवरी 2020 को बैठक आयोजित कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए है । बैठक में दिनांक 3 मार्च से 9 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है ।  जिमसें 3 मार्च से राजस्थान की संस्कृति के प्रतीक गैर नृत्य के साथ राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा चंग, भपंग,अलगोजा आदि वाद्ययंत्रो के माध्यम से विशेष प्रस्तुति दी जाएगी । साथ ही सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वराह घाट को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से विशेष सजावट की जाएगी । 
इस बार विशेष रूप से विदेश से ख्याति प्राप्त संगीतकारों द्वारा संगीत संध्या के आयोजन भी किये जायेंगे ।
 9 मार्च को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका दहन किया जाएगा । जिसके साथ ही ला बेला होली मण्डल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय होली महोत्सव *सतरंगी होली*  का समापन हो जाएगा । बैठक में विशेष रूप से  धुलण्डी वाले दिन आयोजित होने वाली *डीजे की धुनों पर नृत्य के आयोजन* को इस वर्ष आयोजित नही करने का  सामूहिक निर्णय लिया गया है । आगमी 1 मार्च को  पुनः बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा । बैठक में सुरेंद्र राजोरिया, आशुतोष शर्मा, ( मौसम भाई)शशीकांत शर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, अशोक टाक, दीपक मंघानी, दिलीप पंवार, नवीन महर्षि, पवन शर्मा,फतह सिंह रावत, विनोद ओझा, उमेश शर्मा, सूरज राजऋषि, मनीष शर्मा, दीपू सिंह, मनीष पाठक, भास्कर शर्मा,बंटू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Popular posts
मानसून में क्या होगी कोरोना की स्तिथि। https://youtu.be/g8VGol_-su0
हर्षोल्लास से मनाया माता-पिता दिवस
Image
तनातनी के बावजूद भारत से चीन इतना स्टील क्यों ख़रीद रहा कोरोना वायरस की महामारी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था संकटग्रस्त है लेकिन स्टील का निर्यात अप्रैल और जुलाई के बीच दोगुने से भी ज़्यादा हो गया है. कम से कम पिछले छह सालों में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. भारत के स्टील निर्यात में यह अप्रत्याशित उछाल चीन के कारण है जबकि दोनों देशों में भारी तनातनी है. एक तरफ़ भारत चीन के निवेश को लेकर सतर्कता बरत रहा है तो दूसरी तरफ़ चीन इन सबकी उपेक्षा कर भारत से जमकर स्टील ख़रीद रहा है. आख़िर ऐसा क्यों है? समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कारोबारियों ने कहा है कि ऐसा कम क़ीमत के कारण हो रहा है. भारतीय विक्रेताओं के पास उत्पादन की बड़ी खेप मौजूद थी क्योंकि कोविड 19 के कारण घरेलू मांग प्रभावित होने से माल बिक नहीं रहा था. ऐसे में भारतीय विक्रेता इस सरप्लस से छुटकारा चाहते थे और राजस्व कम नहीं होने देना चाहते थे. अभी तक साफ़ नहीं है कि चीन से स्टील की इस पैमाने पर बिक्री किसी नियम का उल्लंघन है या नहीं. लेकिन चाइना आइरन एंड स्टील एसोसिएशन ने एक बयान में कहा है कि वो निगरानी कर रहा है. भारत की अग्रणी स्टील कंपनी टाटा स्टील लीमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लीमिटेड उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अप्रैल से जुलाई के बीच कुल 40.64 लाख टन निर्मित और अर्धनिर्मित स्टील उत्पाद विश्व बाज़ार में बेचे. इसकी तुलना में इसी वक़्त पिछले साल महज़ 10.93 लाख टन ही स्टील बेचे गए थे. 40.64 लाख टन स्टील में चीन और वियतनाम ने केवल 10.37 लाख स्टील ख़रीदे हैं. इस मामले में टाटा, जेएसडब्ल्यू और भारत सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वियतनाम भारतीय स्टील का नियमित ख़रीदार है लेकिन चीन के बड़े ख़रीदार के तौर पर उभार से भारत के पारंपरिक मार्केट इटली और बेल्जियम पीछे छूट गए हैं. यह सबके लिए चौंकाने वाला है. वह भी ऐसा तब हो रहा है जब भारत के साथ चीन के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से ख़राब हैं. लद्दाख में सीमा पर दोनों देशों की सेना आमने सामने है. हालांकि चीन दुनिया के शीर्ष स्टीलमेकर्स उत्पादकों में से एक है और उसके इन्फ़्रास्ट्रक्चर के लिए आयात की ज़रूरत पड़ती है. रॉयटर्स के मुताबिक़ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उसे बताया है कि बड़े स्टील निर्माताओं ने प्रति टन 50 डॉलर की छूट दी है.
Image
The Express Personality
Image